चतरा, दिसम्बर 30 -- गिद्धौर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव से एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। गांगपूर गांव निवासी निर्मल राणा की 15 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी उर्फ रानू कुमारी बीते रविवार को दिन के लगभग 11 बजे से लापता है। घटना के बाद से परिजन काफी परेशान हैं, और लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं। परिजनों ने बताया कि रविवार को गांव के कुछ बच्चे पिकनिक मनाने जा रहे थे। उन्हीं बच्चों के पीछे-पीछे मुन्नी कुमारी भी उनके पास जाने के लिए घर से निकली थी। शाम होने पर सभी बच्चे घर लौट आए, लेकिन मुन्नी घर वापस नहीं आई। काफी देर तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रातभर गांव और आसपास के जंगल व खेतों में परिजन बच्ची को ढूंढते रहे, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों ने यह भी बताया कि मुन्नी कुमार...