पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- कसबा, एक संवाददाता।सोमवार को कसबा पुलिस ने बसंतपुर सड़क मार्ग के बांसबाड़ी के पास के 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया है। शव की पहचान फिलहाल अब तक नहीं हो पाई है। मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि कसबा बसंतपुर सड़क मार्ग के बांसवाड़ी में किसी किशोर का शव लावारिश अवस्था में है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णियां भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसा लगता है ठंड के कारण किशोर जान गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...