पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सदर पशु अस्पताल में पहुंचकर जिले के 15 लाभार्थियों को एग और चिकिन कार्ट वितरित किए। एग कार्ट मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आए। नेशनल एग कोआर्डिनेशन कमेटी की ओर से पशुपाल विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से 15 लाभार्थियों को पोल्ट्री व्यवसाय की वृद्धि और स्वरोजगार के लिए नि:शुल्क एग और चिकिन कार्ट वितरित किए गए। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार तिवारी के साथ सदर पशु अस्पताल में खड़े 15 एग कार्ट का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद किया। डीएम ने कहा कि जिले में अंडा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। इससे अधिकाधिक लोगों को पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए प्रेरित किया जाए। ताकि अंडा उत्पादन में वृद्धि ...