प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। लायंस क्लब इंटरनेशनल के मिशन 1.5 के तहत रविवार को लायंस जिला-3161 आंध्र प्रदेश की बैठक सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित की गई। इस मौके पर लायन अध्यक्ष आई. प्रसाद ने कहा कि लायंस 3161 पिछले 108 वर्षों से जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित है। मुख्य अतिथि वंदना दुबे ने क्लब के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रयागराज में पहली बार आंध्र प्रदेश से क्लब के 100 से अधिक सदस्यों में स्थानीय क्लब प्रतिनिधियों से मिलकर लायंस क्लब इंटरनेशनल के विकास पर चर्चा की। लायन ऋषि सेठी ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल की सदस्य संख्या जून 2026 तक 15 लाख करने का लक्ष्य है। लायन सुशील कुमार शुक्ल,लायन सीरीरामालू, पी अंजेन्युलु ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर इरा सेठी, जया खरे, हेमा अग्रवाल, ...