दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बीते दिनों दिल्ली में एक खौफनाक घटना सामने आई। यहां एक युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की बहुत ही शातिर तरीके से हत्या कर दी थी। इस हत्या में लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी का साथ भी लिया था। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। मारे गए यूपीएससी अभ्यर्थी के दिल्ली वाले कमरे से एक हार्ड डिस्क मिली है, जिसमें 15 अलग-अलग महिलाओं के अश्लील वीडियो पाए गए हैं। हत्या की आरोपी लड़की का भी अश्लील वीडियो रामकेश ने बनाया था। ऐसे में हत्या की सबसे बड़ी वजह यही मानी जा रही है। बीते 6 अक्टूबर को दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगने की जानकारी मिली तो पुलिस की टीम पहुंची। जांच के बाद अपार्टमेंट से एक जली हुई लाश मिली। जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या थी, जिसे यूपीएससी ...