नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- पाव भाजी का स्वाद तो बच्चों-बड़ो सबको पसंद आता है। लेकिन जब भी घर में इसे बनाने की फरमाइश होती है। तो आप घबरा जाती हैं क्योंकि इसे बनाने में काफी सारा समय लग जाता है। या फिर पाव की भाजी मार्केट स्टाइल नहीं बन पाती। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो शेफ पंकज भदौरिया के ये 15 मिनट में पावभाजी बन जाने वाली रेसिपी सेव कर लें। जिससे आप झटपट पावभाजी बनाकर रेडी कर देंगी।पावभाजी बनाने की सामग्री एक गाजर एक छोटे साइज का चुकंदर दो टमाटर दो आलू चार से पांच कली लहसुन बटर तेल एक प्याज बारीक कटा हुआ एक शिमला मिर्च बारीक कटी हुई टमाटर की प्यूरी पावभाजी मसाला नमक स्वादानुसार कश्मीरी लाल मिर्चपावभाजी बनाने की रेसिपीसबसे पहले आलू और गाजर, चुकंदर को छीलकर धो लें। फिर इन्हें बड़े आकार में कट कर लें।प्रेशर कूकर में डालें और साथ ही कटे हु...