गोरखपुर, जनवरी 22 -- गोरखपुर। सिंचाई विभाग में पेंशन मामलों के लंबित होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है। अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव व मदन मुरारी ने कहा कि अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड द्वारा नियमों की अनदेखी कर पारिवारिक पेंशन प्रकरण लगभग 15 माह से लंबित रखा गया है। शीचपाल पद से सेवानिवृत्त स्वर्गीय साहब मोहम्मद की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी आयशा खातून को अब तक पेंशन नहीं मिल सकी। सभी दस्तावेज जमा होने के बावजूद परिवार परेशान है। उपाध्यक्ष सौरभ कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को ट्वीट कर मामले के शीघ्र निस्तारण और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...