अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जन वितरण प्रणाली से संबंधित खाद्यान्न लाभुकों का शत प्रतिशत ई केवाइसी के लिए आपूर्ति विभाग अलर्ट मोड में काम कर रही है। ऐसे में जिले के सदर प्रखंड के खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभुक ई केवाईसी करने में काफी पीछे चल रहे हैं। मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सदर प्रखंड के एमओ शशि प्रिया ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेश के आलोक में प्रखंड अंतर्गत जिन लोगों द्वारा अब तक ई केवाईसी नहीं कराया गया वह अपने निकटवर्ती जन वितरण प्रणाली विक्रेता से ई पॉश के माध्यम से ई केवाईसी अवश्य करवा लें। बताया कि ई केवाईसी प्रत्येक राशन कार्ड के प्रत्येक यूनिट का होना अनिवार्य है। विभाग के निर्देशानुसार आगामी 15 फरवरी तक ई केवाईसी करने की अंतिम तिथि विभाग द्वारा निर्धारित है। निर्धारित तिथि तक जिस भ...