मऊ, जून 12 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती दरौरा में 15 परिवार टीकाकरण कराने से इनकार कर दिए थे। इसकी सूचना पाकर सीएचसी अधीक्षक डा.रामबदन, रंजू मौर्य, सरोज शुक्ला, राम कुंवर यादव की टीम ने गांव में पहुंचकर लगभग 15 परिवार के लोगों को टीकाकरण से होने वाले फायदे से अवगत कराया। टीकाकरण से वंचित पांच वर्ष तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों का टीकाकरण कराया। वहीं परिवार के लोग स्वस्थ रहेंगे। जिसको लेकर अधीक्षक ने परिवार के लोगों को जागरुक करते हुए टीकाकरण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...