नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Vivo 15 दिसंबर को अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। इन फोन का नाम - Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini है। ये फोन चीन में लॉन्च होने वाले हैं। इन डिवाइसेज को चीन के कई बड़े रिटेल प्लैटफॉर्म्स पर प्री-ऑर्डर्स के लिए देखा जा चुका है। इसी बीच चीन के ही कुछ टेक ब्लॉगर्स ने इन अपकमिंग फोन के कॉन्फिगरेशन, कलर और हार्डवेयर डीटेल को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंटरिपोर्ट के अनुसार वीवो S50 चार वेरिएंट- 12जीबी + 256जीबी, 16जीबी + 256जीबी, 12जीबी + 512जीबी और 16जीबी + 512जीबी में आएगा। फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन- स्पेस ब्लैक, कन्फेशन वाइट, सिरीन ब्लू और इंस्पिरेश्ननल पर्पल में आएगा। S50 प्रो मिनी की जहां तक बात है, तो फोन तीन वेरिएंट- 12जीबी + 256जीबी, 12जीबी + 512जीबी औ...