भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के सीटी स्कैन जांच सेंटर के दरवाजे मंगलवार को 15वें दिन भी नहीं खुले। लिहाजा मंगलवार को जांच कराने पहुंचे 41 मरीजों ने निजी जांच घर की राह पकड़ ली। सीटी स्कैन जांच के लिए पहुंचे बड़ी खंजरपुर के अभिषेक ने बताया कि उनके भाई अनुज के सिर में चोट लगी है। इमरजेंसी में आए तो डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने को कहा। न तो मायागंज अस्पताल में ही जांच हुई और न ही सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ही। निजी जांच घर में ले जाकर जांच करायी, इसके चक्कर में ढाई हजार रुपये लग गये। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि जब तक अर्थिंग संबंधी समस्या दूर नहीं होगी, तब तक जांच शुरू हो पाना संभव नहीं है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने कहा कि वे अर्थिंग की समस्या दूर करने के लिए ब...