मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता । खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से बोचहां प्रखंड के 20 पंचायत में 5986 अयोग्य लाभुकों को चिह्नित किया गया है। इन सभी को 15 दिनों में एसडीओ पूर्वी के कार्यालय में पक्ष रखने का समय दिया गया है। इसके बाद इन लोगों का राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा। राशन कार्ड निरस्त करने के मामले को लेकर एमओ कमलेश कुमार ने बताया कि सरकार अयोग्य लाभुकों को चिह्नित करने का अभियान चला रही है। इसमें वैसे लोग जो पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं, जिनका वार्षिक आय 1.20 लाख से ज्यादा है, जो सरकार को आयकर जमा करते हैं या जिनके पास चार पहिया वाहन हैं। ऐसे लोगों को विभाग की ओर से चिह्नित किया गया है। इसके बाद सभी को 15 दिन का समय दिया गया है। अगर ससमय अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो इन लोगों का राशन कार्ड निरस्त कर ...