नई दिल्ली, जून 18 -- दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ जारी नगर निगम (MCD) के अभियान की जद में अब दिल्ली पुलिस का थाना भी आ गया है। जिसके बाद नगर निगम ने वहां बने उस अवैध निर्माण को हटाने को लेकर दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया है और 15 दिन के अन्दर उस अनधिकृत निर्माण को खाली करने के लिए कहा है, ताकि तोड़फोड़ की कार्रवाई को सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया जा सके। दरअसल मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर थाना परिसर का है, जहां हुए अवैध निर्माण को लेकर दिल्ली नगर निगम में पुलिस को यह नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्धारित अवधि में परिसर खाली ना करने पर निगम ने कब्जाधारक की रिस्क और खर्चे पर ही निर्माण गिराने की कार्रवाई करने या सीलिंग करने की चेतावनी दी है। इस नोटिस में निगम ने पुलिस से थाना परिसर में बने अवैध निर्माण को खाली करने को कहा है,...