नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Rashifal Mercury Transit Budh: बुध ग्रहों के राजकुमार माने जाते हैं। ज्योतिष विद्या में बुध की चाल खास महत्व रखती है। इस समय बुध मंगल की राशि वृश्चिक में विराजमान हैं। बुध की शुभ दृष्टि काफी लाभकारी होती है। बुध के गोचर से व्यापार की स्थिति मजबूत होगी साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 11 नवंबर के दिन शाम में 06 बजकर 23 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में अस्त हो चुके हैं। 27 नवंबर को 05:48 ए एम तक बुध अस्त अवस्था में ही गोचर करने वाले हैं। ऐसे में बुध के अस्त रहने से 15 दिनों तक कुछ राशियों को अच्छी खबर मिल सकती है।15 दिन तक बुध के अस्त रहने से इन 3 राशियों को होगा फायदा, मिलेगी खूब सफलताकन्या राशि कन्या राशि के जातकों को बुध के अस्त रहने से फायदा हो सकता है। व्यापार करने वालों के लिए यह समय...