अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कठपुला पर 15 दिन की मासूम को पिता ने जमीन पर पटक कर मार डाला। नशे में धुत युवक का पत्नी से विवाद हो गया था। इस घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मूलरूप से छर्रा निवासी मुकारिम वर्तमान में कठपुला के पास झुग्गी झोंपड़ी में परिवार संग रह रहा था। पत्नी का आरोप है कि वह नशे का आदी है। गुरुवार की रात वह नशे में आ गया और झगड़ा शुरू कर दिया। विरोध करने पर पत्नी रानी के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं 15 दिन की मासूम आसंमा को जमीन पर उठाकर पटक दिया। विवाद बढ़ने पर वह बेटी को साथ लेकर अपने मायके अतरौली के गांव खेड़ा चौराहा पहुंच गई। शुक्रवार की सुबह आसंमा नहीं जगी तो मां को शक...