कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को परिसदन, कोडरमा में संगठन सृजन 2025 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा पर्यवेक्षक राजीव रंजन प्रसाद उपस्थित रहे। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि 15 दिनों के अंदर पंचायत कमेटी, नगर निकाय कमेटी एवं बूथ लेवल अभिकर्ताओं की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदाता सूची से नाम हटाए जाने और चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के दबाव को लेकर चिंता जताई। जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा, सिर्फ बोलने से नहीं। बैठक में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, नगेश्वर राम, चन्द्रभूषण साहु, राम...