मुंगेर, अक्टूबर 5 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। इस बार उन शिक्षकों को मौका दिया जा रहा है जो पूर्व में प्रमोशन से वंचित रह गए थे, विशेषकर अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान और बांग्ला विभागों के शिक्षक। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार, बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से 2019 और 2020 में योगदान देने वाले तथा सेवा के चार वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदनों को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा करना अनिवार्य है। गौरतलब है कि जिन शिक्षकों ने पहले भी प्रमोशन को लेकर आवेदन किया था, उन्हें भी नई प्रक्रिया के तहत पुनः आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया शिक्षकों की पदोन्नति संबंधी लंबित मामलों के समाधान की दिशा में एक अहम कदम मा...