सीतापुर, जून 10 -- सीतापुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मण्डलीय स्तरीय पुरस्कार वितरण के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत तीन वर्ष से कार्यरत इकाईयों को जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा चयनोपरान्त पुरस्कृत किया जाना है। प्राप्त आवेदन पत्र के आधार पर जनपद स्तर पर गठित समिति के माध्यम से मण्डल स्तर पर पुरस्कार वितरण हेतु चयन किया जाना है। उद्यमी अपना पूर्ण विवरण भरकर विकास भवन स्थित कायार्लय में 15 जून तक जमा करने का कष्ट करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...