लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने 2025 को संगठन सृजन का वर्ष घोषित किया है। हमें पूरे जज्बे, लगन और मेहनत से संगठन का सृजन करना है और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि हमने समन्वयकों में बहुत सारे वरिष्ठ कांग्रेसजनों को भी शामिल किया है ताकि संगठन सृजन में उनके अनुभवों का लाभ लिया जा सके। उन्होंने यह बातें गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित संगठन सृजन कार्यशाला में कहीं। उन्होंने कहा कि अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कीजिए ताकि हम एक बेहतर और मजबूत संगठन का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों जाकर प्रवास करिए। अजय राय ने कहा कि आप सभी मिलकर बेहतर जमीनी और कर्मठ लोगों को लेकर संगठन का निर्माण कीजिए। आने वाले पंचायत चुनाव...