रामपुर, मई 28 -- रामपुर। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि ऐसे कृषि निवेश विक्रेता जो उर्वरक, कीटनाशी, बीज विक्रय प्रमाण पत्र हेतु न्यून्तम योग्यता धारित नहीं करते हैं या ऐसे युवा-युवतियां जो कृषि निवेश विक्रेता हेतु अधिकार पत्र धारण करना चाहते हैं वह कृषि विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स 48 सप्ताह कोर्स में नामांकन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक वर्तमान विक्रेता या भविष्य में उर्वरक कीटनाशक, बीज व्यापार करने वाले युवक-युवतियां अपना नामांकन 15 जून तक विकास भवन स्थित कार्यालय में कमरा संख्या 58 या दूरभाष नंबर 9760076692 पर सम्पर्क कर दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...