बागेश्वर, जुलाई 6 -- नुमाइश खेत मैदान में मोहित सिंह भंडारी मेमोरियल टूर्नामेंट को संपन्न कराने के लिए बैठक की गई। इसमें तय किया कि 15 जुलाई से जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन तथा 30 जुलाई 2025से राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए नितेश वर्मा पूर्व सभासद को आयोजन समिति का सचिव चुना गया है। राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए एक बैठक का आयोजन 13 जुलाई को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद की अध्यक्षता में की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता महिपाल सिंह गढ़िया तथा संचालन दलीप सिंह मेहरा द्वारा किया गया। इस मौके पर सचिव जिला फुटबॉल एसोसिएशन नीरज पांडे, राहुल साह, अनुज साह, दीपक गढ़िया, नवीन साह, भरत साह, शिवम साह, चेतन नगरकोटी, तनिष्क भंडारी, आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...