लखनऊ, जून 17 -- पेंशनर्स संगठनों ने अपनी मांगे पूरी कराने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पेंशनर्स एसोसिएशन से जुड़े तमाम संगठन में 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही जिलों के आला अफसरों के जरिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजेंगे। इस आंदोलन को लेकर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर 16 जून को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस प्रदर्शन के जरिए पेंशनर्स 8वें केंद्रीय वेतन के गठन का जल्द से जल्द गजट नोटिफिकेशन जारी करने की मांग करेंगे। साथ ही अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति करने और उसका ट्रम्स ऑफ रेफरेंस सामने लाने की भी मांगे रखेंगे। ताकि यह साफ हो सके कि पुराने पेंशनर्स को लाभ दिया जायेगा या नहीं। इसके अलावा कुछ अन्य मांगें भी रखी जाएंगी। प्रदर्शन में पेंशनर्स एसोसिएशन संगठन से जुड़े कई संगठन शामिल होंगे...