गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर। जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को लेकर मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश ने सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पत्र के माध्यम से कहा है कि पोर्टल पर प्रदर्शित सभी परिवारों का 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य रूप से पूरा कराया जाए। प्रमुख सचिव, नियोजन विभाग की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में पात्र परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय से अच्छादित तथा वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। मिशन निदेशक ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सत्यापन पूर्ण कर पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...