बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय की अवकाश व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। कुलसचिव हरीश चंद ने बताया कि पूर्व में 14 जनवरी को घोषित निर्बांधित अवकाश के स्थान पर अब 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। कुलपति के आदेश पर अवकाश तालिका में आवश्यक संशोधन किया गया है। कुलसचिव ने स्पष्ट किया कि 15 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर एवं सभी संबद्ध महाविद्यालयों में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं यथावत रूप से आयोजित की जाएंगी। अवकाश केवल शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों पर लागू रहेगा, परीक्षा कार्यक्रम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...