छपरा, जनवरी 20 -- मढ़ौरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यवसायी खुश सीसीटीवी फुटेज से पहचान, एक चोर गिरफ्तार चोरी गए सोने-चांदी के जेवर व दीवार तोड़ने में प्रयुक्त औजार बरामद मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में हुई लाखों रुपये के जेवर चोरी की घटना का पुलिस ने महज 15 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर दिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात, नकद राशि और दुकान की दीवार तोड़ने में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध की पहचान हु...