सोनभद्र, सितम्बर 16 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाड़पाथर मोड़ के आगे सोमवार की शाम करीब आठ बजे दो ओवरलोड राख लदे ट्रकों के खराब हो जाने से भीषण जाम लग गया। करीब 15 घंटे तक रूक-रूककर जाम लगा रहा। जिसके चलते रात भर लोग परेशान रहे। ओवरलोड ट्रक अक्सर इस मार्ग पर खड़े होकर जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। सोमवार की शाम को करीब आठ बजे खाड़पाथर मुर्धवा मोड़ पर एक-एक कर दो ट्रक खराब होकर सड़क पर ही खड़े हो गए, जिसके बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कई वाहन चालक मजबूर होकर बाबूराम सिंह डिग्री कालेज से घूमकर खाड़पाथर मार्ग होते हुए आगे बढ़ने लगे। जाम की वजह से सबसे अधिक परेशानी रोडवेज बसों में सफर कर रहे यात्रियों को हुई। काफी देर तक यात्री रास्ते में बस में ही फंसे रहे, जि...