कन्नौज, दिसम्बर 25 -- कन्नौज। लखनऊ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए हाइवे की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। बुधवार की रात 12 बजे से पुलिस ने नेशनल हाईवे पर कन्नौज बॉर्डर के तिखवा-गांगूपुर इलाके में बैरिकेटिंग लगाकर कानपुर और लखनऊ की ओर जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को रोक दिया। करीब 15 घंटे बाद दोपहर तीन बजे के आसपास जाम खुल सका। हालांकि कानपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन पर वाहन जाते रहे। वाहनों को रोके जाने के कारण तिखवा बॉर्डर से हरदोई मोड़ तक लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस जाम में ट्रक, बसें, कारें और एंबुलेंस तक फंस गईं। जाम में फंसे वाहनों में बैठे पुरुष, महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भूख-प्यास से बेहाल नजर आए। जाम में फंसे नागरिकों की नाराज़गी को देखते हुए पुलिस ने करीब आठ घंटे बाद कारों और बसों को निकालकर रवान...