गढ़वा, जून 13 -- डंडई, प्रतिनिधि। बीडीओ देवलाल करमाली ने शुक्रवार को पीएम जनमन योजना व धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष कार्यक्रम को लेकर बैठक की। प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, शिक्षा विभाग बीपीओ रेणूबाला, मनरेगा बीपीओ रंजन कुमार, कनीय अभियंता नंदकिशोर प्रसाद, बीपीआरओ विकास कुमार ने भाग लिया। बैठक में कार्यक्रम को लेकर चयनित प्रखंड के 15 गांवों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। उक्त गांवों को लेकर अलग-अलग तिथि व समय का भी निर्धारण किया गया। अनुसूचित जाति व आदिम जनजाति बहुल उक्त गांवों में उपरोक्त योजनाओं का विशेष रूप से क्रियान्वयन करना है। प्रखंड डंडई पंचायत के डंडई गांव में 16 जून और बैरिया दामर और बैला झंखड़ा में 17 जून, झोतर पंचायत के झोतर और पोखरिया गांव में 18 जून, करके पंचायत क...