मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 15 सितंबर को पैट 2023-24 की परीक्षा होगी। विवि प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। पैट 2023-24 में 3519 छात्रों ने आवेदन किया है। हिस्ट्री में 339 और हिन्दी में 338 आवेदन हुए हैं। इन दोनों विषयों में सबसे अधिक आवेदन हुए हैं। सबसे कम आवेदन भोजपुरी में हुए हैं। पीएचडी के अलावा चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की प्रवेश परीक्षा भी 21 सितंबर को होगी। राजभवन ने चार वर्षीय बीएड के लिए बीआरएबीयू को नोडल बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...