देहरादून, जनवरी 14 -- श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति विष्णु विहार की 26 वीं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 15 जनवरी को किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम दास ने बताया कि रथ यात्रा में मधुबन आश्रम ऋषिकेश के परम अध्यक्ष परमानंद महाराज, राधा गोविंद दास भी मौजूद रहेंगे। संपूर्ण यात्रा के दौरान वैष्णव भक्त हरिनाम संकीर्तन करेंगे। यात्रा नेहरु कॉलोनी गुरुद्वारे से फव्वारा चौक, नेहरु कॉलोनी के प्रमुख मार्गों से होते हुए धर्मपुर, रिस्पना पुल, विष्णु विहार तक जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...