अररिया, जनवरी 23 -- बथनाहा, एक संवाददाता एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीओपी पथरदेवा क्षेत्र अंतर्गत सीमा स्तंभ संख्या 186 के पास भारतीय क्षेत्र में की गयी। एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त मोबाईल चेक पोस्ट टीम ने नेपाल से भारत की ओर आ रहे एक ऑटो थ्री-व्हीलर को रोका, जिसमें 15 किलो गांजा और एक मोबाइल बरामद किया गया। इस दौरान धंधेबाज प्रकाश कुमार पिता जागेश्वर मंडल, निवासी मंडल टोला, बथनाहा थाना, अररिया जिला को गिरफ्तार किया गया। जब्त सामग्री के साथ आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद बथनाहा को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...