फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- बहुआ। नगर में सालों पुरानी पानी की टंकी से वाशिंदों का गला तर नहीं हो पा रहा था। अधिक समस्या ऊंचाई वाले मोहल्लों को उठानी पड़ रही थी। लोगों को होने वाली परेशानियों के चलते हाल ही में पानी की टंकी को बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराया जा चुका है। नगर में चालीस साल पूर्व बनी पानी की टंकी देखरेख के अभाव में बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। वहीं वर्तमान में आबादी दोगुना होने के कारण इस टंकी से लोगो का हलक तर नहीं हो पा रहा था, साथ ही इसके गिरने की भी आशंकाओं को बल मिल रहा था। लगातार पानी की टंकी बनवाए जाने की आवाज उठ रही थी, हाल ही में अमृत योजना 2.0 के तहत नगर में पानी की टंकी बनवाए जाने के काम को करीब 15 करोड़ की लागत से प्रस्ताव पास होने पर काम शुरू करा दिया गया है। नगर पंचायत चेयरमैन रेखा ...