बांका, अक्टूबर 5 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने शनिवार को फुल्लीडुमर प्रखंड के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली नौ ग्रामीण पथों का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया। इन सभी पथों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 15 करोड़ 27 लाख की राशि से किया जाएगा। इसके अलावा विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय ग्रामीण योजना के तहत विधायक द्वारा अनुशंसित 7 पीसीसी ग्रामीण पथ एवं छत दार चबूतरा का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। जिसका निर्माण 35 लाख रुपए से किया जाएगा। इस मौके पर फुल्लीडुमर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, उप प्रमुख बेनी शंकर यादव, लखनलाल देव, राजकुमार दास, रामानंद यादव, बिंदेश्वरी यादव, अशोक यादव, प्रसेनजीत कुमार, अनिरुद्ध भगत, बाराती मंडल, सौरभ कुमार सिंह, राजेश सिंह सहित दर्ज...