गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- थावे। स्थानीय प्रखंड के इंद्ररवा पंचायत में बुधवार को बिजली कंपनी की टीम ने बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान 15 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। कनीय अभियंता विद्युत अविनाश कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर दो हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया था, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है। कनीय अभियंता के अनुसार इंद्ररवा पंचायत में रिपु देवी, रामदयाल राम, नूर नेशा खातून, ताहिर हुसैन, रिजवान अहमद, फिरोज आलम, आश मोहम्मद, शाह आलम, नसरुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन, मोख्तर आलम सहित कुल 15 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...