गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- गाजीपुर। जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने 15 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया। 14 उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों और चौकियों पर नई जिम्मेदारी सौंपी। एक उपनिरीक्षक को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। नए आदेश के अनुसार उपनिरीक्षक पुनीत कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मकदूमपुर (थाना सादात) बनाया गया है। मनोज कुमार सिंह को चौकी प्रभारी मकदूमपुर से थाना सादात, जबकि जितेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी बड़सरा (थाना करण्डा) से चौकी प्रभारी विश्वेश्वरगंज (थाना कोतवाली) भेजा गया है। अरुण पाण्डेय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बड़सरा, सुनील कुमार सिंह थाना जंगीपुर से चौकी प्रभारी लोटन इमली (थाना कोतवाली) और विवेक कुमार पाठक पुलिस लाइन से थाना जंगीपुर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अशोक कुमा...