नई दिल्ली, अगस्त 14 -- 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस, हर भारतीय के लिए सम्मान और गर्व का दिन है। ये वो दिन है जब सभी देशवासी अपनी जात-पात और भेद भूलकर एकजुट हो जाते हैं और अपने भारतीय होने पर गर्व करते हैं। 'वन्दे मातरम्' और 'भारत माता की जय' जैसे नारों से माहौल गूंज उठता है। इस खास दिन पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामनाएं भेजना तो बनता है। दिल से निकले देशभक्ति के ये संदेश रिश्तों को तो मजबूत बनाते ही हैं, साथ ही देशप्रेम और एकता की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश, बधाइयां और शायरियां ले कर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। 1) देश के लिए जीना ही मेरा अरमान है, हर सुबह करे सलाम इस धरा को, क्योंकि भारत मेरी जान है। जय हिंद, जय भारत! स्वतंत्रता दिव...