रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के इग्नू अध्ययन केंद्र 31044 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर निर्धारित की गई है। उत्तराखंड रीजनल सेंटर देहरादून द्वारा इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला कॉलेज की इग्नू समन्वयक डॉ. राखी पंचोला ने बताया कि जो भी इच्छुक शिक्षार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, वे अपने कार्य के साथ-साथ भी इग्नू से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए,एमएससी या एम कॉम जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम पूरे कर सकते हैं। कहा कि इग्नू के सभी पाठ्यक्रम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इसकी डिग्री के आधार पर शिक्षार्थी किसी भी सरकारी या निजी संस्थान में प्रवेश या नौकरी पा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ...