गाज़ियाबाद, अक्टूबर 5 -- गाजियाबाद। श्रमिकों को अपना पंजीकरण 15 अक्तूबर तक अपडेट कराना होगा। उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्र ने बताया कि ऐसे श्रमिक जिन्होंने पिछले चार वर्ष से अपना पंजीकरण अपडेट नहीं कराया है, उनको 15 अक्तूबर से पहले नवीनीकरण कराना होगा। ऐसा नहीं कराने पर उन्हें निष्क्रिय सूची में डाल दिया जाएगा। जनपद में दो लाख 92 हजार 141 श्रमिक ऐसे हैं, जिन्हें पंजीकरण अपडेट कराना है। लाभार्थी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...