खगडि़या, अक्टूबर 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुष्ठ रोगियों की खोज उसके लक्षणों से करना है। यानि टीम को जैसे ही कुष्ठ रोग से जुड़े किसी भी प्रकार का लक्षण मिलेगा। उसकी जांच के लिए उसे तुरंत प्रखंडस्तरीय अस्पताल भेजा जाएगा। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला लेखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता एवं पुरुष कार्यकर्ता घर-घर जाकर पुरुष, महिला तथा 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों की जांच कर रहे हैं। इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के शरीर पर सफेद दाग़, लाल चकत्ते, सुन्नपन, घाव का लंबे समय तक न भरना, हाथ-पांव में कमजोरी या उंगली का टेढ़ापन जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य के...