नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Midwest Limited Sets IPO: अगले हफ्ते एक और बड़ी कंपनी का आईपीओ खुल रहा है। मिडवेस्ट लिमिटेड ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस कंपनी के आईपीओ का साइज 451 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर को खुलेगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय मेंक्या है प्राइस बैंड मिडवेस्ट लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 1014 से 1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 14 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14910 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़ें- GMP का इशारा, पहले ही दिन Rs.1500 के पार जाएगा यह शेयर, 54 गुना लगा है दांव इस आईपीओ के जरिए कंपनी 250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के जरिए 201 करोड...