जामताड़ा, अक्टूबर 11 -- 15वें वित्त आयोग के योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीपीआरओ ने जताई नाराजगी नारायणपुर,प्रतिनिधि। 15वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने की, जबकि मुख्य रूप से जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) पंकज कुमार रवि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान डीपीआरओ ने पंचायतवार 15वें वित्त निधि की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने पाया कि कुछ पंचायतों में अब तक इस मद की राशि खर्च नहीं की गई है। इस पर उन्होंने संबंधित पंचायतों के मुखिया और सचिवों पर विकास कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी जताई। उन्होने सभी पंचायत सचिवों को 10 दिनों के भीतर निधि की राशि को विकास कार्यों म...