चतरा, सितम्बर 8 -- चतरा, संवाददाता । झारखंड में आयोजित 15वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में चतरा राइफल क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रांची में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्लब से जुड़े तनु वर्मा, आयुषी और संकेत कुमार समेत दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि इस बार तनु वर्मा और आयुषी जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पदक अपने नाम किए। कुल मिलाकर क्लब के लगभग 70 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर जिले और राज्य का मान बढ़ाया। संकेत कुमार ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उम्दा प्रदर्शन किया और आने वाले दिनों में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का संकल्प जताया। चतरा राइफल क्लब की यह उपलब्धि न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। खेल प्रेमियों का मानना है कि क्लब से जुड़े ये युवा खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और...