सिमडेगा, अक्टूबर 3 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के चापाबारी में गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच, सिमडेगा द्वारा आयोजित आठ दिवसीय 15 वीं बुजुर्ग दिवस खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में ढोढीजोर गोटूल केंद्र ने गोंडवाना विकास विद्यालय को 2-0 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में फाइनल मुकाबला आसनबेड़ा-ए टीम और आसनबेड़ा-बी टीम के बीच खेला गया जिसमें आसनबेड़ा-ए टीम ने मैच जीतकर चैंपियन बनी। मौके पर समाज की छात्राओं ने समाज के 50 बुजुर्गों का स्वागत पैर धोकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जद्दी सिंह ने कहा कि गोंड समाज अपने बुजुर्गों और बड़ों का आदर सम्मान करने अच्छी तरह से करना जानता है। मौके पर केरसई प्रखण्ड के प्रमुख तरण भोय, खिंडा मुखिया जागेश्वर प्रधान, ...