पाकुड़, जून 10 -- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र से आए 149 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच कर दवा का वितरण किया गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने बताया गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच प्रत्येक माह के 9 तारीख को जच्चा बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के पूर्व जांच किया जाता है। शिविर में गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। मौके ...