नई दिल्ली, जून 13 -- Multibagger stock: शेयर बाजार के विषय में कहा जाता है कि दांव लगाइए और रिटर्न का इंतजार करिए। Wanbury के पोजीशनल निवेशकों के साथ ऐसा ही हुआ है। महज 5 साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1475 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जून 2020 को कंपनी के शेयरों का भाव 19 रुपये था। अब कंपनी का रेट 299.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। Wanbury के शेयरों में उछाल की वजह से महज 5 साल में पोजीशनल निवेशकों का पैसा 1 लाख रुपये से 15 लाख रुपये हो गया है। यह भी पढ़ें- 1,00,000 रुपये के पार पहुंचा गोल्ड का रेट, इजरायल-ईरान टेंशन की वजह से बढ़ा दामपिछले एक साल में कंपनी का शेयरों का भाव Wanbury के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान 93 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जून के महीने में स्टॉक 4 प्रतिशत बढ़ा है। इसस...