रुद्रपुर, अगस्त 26 -- सितारगंज। गोठा मार्ग में ग्रामीणों ने कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हरपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम गुरूनानकनगरी गोठा के कब्जे से बाइक सव उसमें लदे कट्टे में 84 पाउच कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने कच्ची शराब कब्जे में लेकर बाइक सीज कर दी है। इधर गुरमेज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कच्ची खमरिया के कब्जे से बाइक में परिवहन करते 62 पाउच कच्ची शराब बरामद की है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...