नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Corona Remedies IPO GMP Today: कोरोना रेमेडिज़ आईपीओ लिस्टिंग के लिए तैयार है। कंपनी शेयर बाजार में कल यानी 15 दिसंबर को डेब्यू करेगी। इस आईपीओ को 144 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों को पहले दिन ही तगड़ा फायदा होने की उम्मीद है।300 रुपये के पार पहुंचा जीएमपी ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 318 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कोरोना रेमेडिज आईपीओ की लिस्टिंग 1380 रुपये पर हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो पहले दिन ही निवेशकों को इश्यू प्राइस की तुलना में करीब 30 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार एक लॉट पर निवेशकों को 4452 रुपये का मुनाफा बनाने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- दूसरे दिन 100% भर जाएगा यह दमदार IPO, Rs.3...