हाथरस, जनवरी 19 -- हाथरस। जिलाधिकारी अतुल वत्स के निर्देशन में जिले में मनाया जा रहा आयरन सुक्रोज सप्ताह जारी है। सोमवार को जिले में आयरन सुक्रोज सप्ताह के द्वितीय चरण में 1438 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढ़ाया गया। डीएम द्वारा बताया गया कि इसका उदेश्य गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं एवं एनिमिया की रोकथाम एवं उपचार सुनिश्चित करना है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि किसी महिला द्वारा अपने पूर्ण गर्भकाल के दौरान 04 जांच कराई जाती हैं तो वह सुरक्षित प्रसव से स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं। इन्ही जांचों के दौरान 15 से 20 प्रतिशत महिलाओं में जटिलता चिन्हित होती है। जिनका समय से उपचार हो जाए तो सुरक्षित प्रसव कराते हुए महिलाओं एवं नवजात को स्वस्थ रखा जा सकता है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का मुख्य कारण रक्त में हीमोग्लो...