नई दिल्ली, जनवरी 19 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एम्पेयर (Ampere) ने अपना नया स्कूटर मैग्नस G मैक्स (Magnus G Max) लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती (इंट्रोडक्टरी) कीमत 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह स्कूटर खास तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो डेली इस्तेमाल के लिए भरोसेमंद रेंज, ज्यादा स्टोरेज और आरामदायक राइड चाहते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, गुजरात में 35000 करोड़ के निवेश से बनेगा कार प्लांटलॉन्ग रेंज और सेफ बैटरी एम्पेयर (Ampere) ने अपने नए स्कूटर मैग्नस G मैक्स (Ampere Magnus G Max) में 3 kWh की लीथियम फेरो फोस्फेट (Lithium Ferro Phosphate- LFP) बैटरी दी है, जो बेहतर सेफ्टी और लंबी लाइफ के लिए जानी जाती है। कंपनी इस बैटरी पर 5 साल या 75,00...