बागेश्वर, जनवरी 10 -- उत्तराणी मेला भराड़ी नगर पंचायत कपकोट के तत्वावधान में इस बार चार दिन तक चलेगा। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया और नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी ने शनिवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तय किया गया कि इस बार 14 से 20 जनवरी तक कपकोट से राड़ी तक मीट और मुर्गे की दुकानें बंद रहेंगी। दोनों ने सबसे पहले भराड़ी बाजार में जहां दंगल होगा उसका निरीक्षण किया। इसके बाद मां बाराही मंदिर में मुख्य संस्कृत मंच को देखा। यूको बैंक के पास नगले वाले दुकानों की व्यवस्था देखी। नगर पंचायत अध्यक्ष ऐठानी ने कहा केदारेश्वर मैदान से कपकोट बाजार होते हुए पुल बाजार भराड़ी बाजार होते हुए सांस्कृतिक मंच तक झांकी निकाली जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी मेले का शुभारंभ करेंगे। विशिष्ट अथिति के रूप में...